भोजपुर : जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में जनरेटर मशीन से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. मृतकी की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव निवासी 56 वर्षीय लाल मोहर दास के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें :करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जनरेटर मशीन को वाहन पर लादने के क्रम में हुआ हादसा
गौरतलब है कि वह मजदूर बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में शादी समारोह में टेंट का काम करने गया था. वापस लौटने के दौरान जनरेटर मशीन को वाहन पर लादा जा रहा था. अचानक से असंतुलित होकर जनरेटर एक मजदूर पर गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. हादसे के बाद मृतक की पत्नी मालती देवी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.