भोजपुरः तारा मणि भगवान साव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोइलवर विद्यालय के लिए राज्य सरकार की ओर से बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से 1.2 एकड़ आवंटित जमीन (Koilvar Plus Two School Allotted Land in Bhojpur) सौंप दिया गया है. नये परिसर में जल्द विद्यालय भवन बनेगा. पटना-बक्सर फोरलेन निर्माण के लिए विद्यालय के पुराने भवन को धवस्त कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- शिक्षा व्यवस्था का आलम: दो फ्लोर के भवन में चल रहा चार स्कूलों का एक साथ क्लास
इसके बाद से विद्यालय को जमीन आवंटन प्रशासनिक पेंच में फंसा हुआ था. उच्च विद्यालय के लिए प्रस्तावित जमीन कोईलवर थाना के पास बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से खाली पड़ी जमीन पर तारामणि भगवान साह विद्यालय को हैंडऑवर कर दिया गया. मापी की प्रकिया पूरी कर ली गई. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल आरा के एसडीओ तारकेश्वरधर द्विवेदी के निगरानी में बाढ़ नियंत्रण विभाग के खाली पड़े 4 एकड़ जमीन से 1.20 एकड़ जमीन विद्यालय के लिए आवंटित कर दिया गया. मोटेशन प्रक्रिया के बाद विद्यालय भवन के निर्माण का कार्य शुरू होगा.
एसडीओ तारकेश्वरधर द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन के बीच तारा मणि भगवान साव उच्चतर विद्यालय के लिए जमीन हस्तांतरण की बात की गई थी. कागची प्रक्रिया पूरा होने के बाद जमीन विद्यालय को सौंप दिया गया है.