बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: महिला पुलिस बनाम पब्लिक के बीच कबड्डी और फुटबॉल मैच का आयोजन - महिला पुलिस

कबड्डी और फुटबॉल, दोनों में विजेता महिला पुलिस टीम रही, जहां पुलिस ने रामपुर सनदिया की महिलाओं को परास्त कर दिया.

bhojpur
कबड्डी और फुटबॉल मैच

By

Published : Feb 27, 2020, 1:23 PM IST

भोजपुर: जिले के रामपुर सनदिया में पुलिस सप्ताह के मौके पर महिला पुलिस बनाम पब्लिक के बीच कबड्डी और फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम का उद्घाटन डीएसपी मुरारी प्रसाद ने किया.

'लोगों को पुलिस से डरने की जरूरत नहीं'
कार्यक्रम में डीएसपी मुरारी प्रसाद ने लोगों को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि यदि पुलिस और पब्लिक आपस में मित्रता स्थापित कर काम करेगी, तो समाज का कल्याण होगा. शराबबंदी जैसे कानून कारगर होंगे. साथ ही अपराध पर नियंत्रण होगा. लोगों को पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि पुलिस का सहयोग करने की जरूरत है.

देखें रिपोर्ट

महिला पुलिस टीम रही विजेता
कबड्डी में महिला पुलिस टीम ने रामपुर सनदिया की महिलाओं को परास्त कर दिया. दूसरी तरफ फुटबॉल में भी विजेता पुलिस टीम ही रही. बता दें कि पुलिस की ओर से रामपुर सनदिया को गोद लेने के बाद ये कार्यक्रम वहां आयोजित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details