बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनसेवा में उतरा Etv Bharat का रिपोर्टर, पूरी सैलरी से सामान खरीद कर की गरीबों की मदद - सोन नदी

कोरोना के इस जंग में ईटीवी भारत के पत्रकार भी मदद के लिए आगे आये हैं. ऐसे में जरूरतमंदो की मदद के लिए लोगों से अपील भी कर रहे हैं.

मदद करते लोग
मदद करते लोग

By

Published : Apr 4, 2020, 1:11 PM IST

भोजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है. ऐसे में रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले लोगों के लिए मुसीबत आन खड़ी हुई है. लेकिन ऐसे लोगों के लिए मदद के हाथ भी बढ़ाये जा रहे हैं.

'लोगों की मदद के लिए चेयरमैन से हुए प्रभावित'

इस कड़ी में ईटीवी भारत के भोजपुर जिला संवाददाता आलोक कुमार कोइलवर प्रखंड में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये हैं. ईटीवी भारत के चेयरमैन रामोजी राव ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 10-10 करोड़ रुपये दान दिए हैं, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने भी संकल्प लिया और अपने एक माह का वेतन उन जरूरतमंदों को देने का फैसला किया, जिन्हें घर में दो वक्त की रोटी उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

देखें रिपोर्ट

ज्यादातर लोग सोन नदी में बालू मजदूरी का करते हैं काम

कोइलवर के ज्यादातर लोग सोन नदी में बालू मजदूरी का काम करते हैं. ऐसे में लॉक डाउन होने से उनके घरों में दो वक्त के खाने के राशन नहीं थे. जिसके बाद भोजपुर जिला संवाददाता आलोक ने उन सबकी मदद करने की सोची और उन्हे चावल, आंटा, दाल, सरसों तेल, बिस्किट, नमक, आलू और साबुन जैसे जरूरी सामान उपलब्ध करवाया. साथ ही ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों को सैनिटाइजर और मास्क देकर उनका हौसला भी अफजाई किया. इस बाबत कहा कि आप सभी पुलिसकर्मी इस लॉक डाउन में सराहनीय योगदान दे रहे हैं.

लॉक डाउन में कोई भी भूखा ना रहे हमसब की जिम्मेदारी

आलोक ने बताया कि जब तक पूरे देश में सब कुछ ठीक नहीं हो जाता, कोई भी भूखा ना रहे. इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है. भोजपुर के सभी लोगों से अपील है कि आप सभी अपने सामर्थ्य के अनुसार उन जरूरतमंदों की मदद जरूर करें, जिनके घर में दो वक़्त का राशन नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details