भोजपुर: राजद छोड़ जदयू में शामिल हुए विधान पार्षद रणविजय सिंह आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. जदयू एमएलसी रणविजय सिंह भोजपुर के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एमएलसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियां गिनाई.
भोजपुर: चुनाव तैयारी में जुटे जदयू MLC, कहा- बड़हरा की सभी समस्याओं का करेंगे निवारण - जदयू विधान पार्षद
राजद छोड़ जदयू में शामिल हुए विधान पार्षद रणविजय सिंह आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एमएलसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियां गिनाई.
बता दें कि रणविजय सिंह अभी विधानसभा पार्षद हैं और उनका कार्यकाल समाप्त होने में अभी करीब 2 साल है. एमएलसी रणविजय सिंह प्रतिदिन बड़हरा की जनता के बीच घूम घूम कर उनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण भी करवा रहे हैं.
बड़हरा का विकास पहली प्राथमिकता
बुधवार को रणविजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनवाया. वहीं उन्होंने कहा कि बड़हरा का विकास करना उनकी प्राथमिकता है. रणविजय सिंह ने कहा कि एमएलसी रहते हुए हमने क्षेत्र के विकास को लेकर कई योजनाएं दी है. वही अगर आप लोगो ने हमें एक बार मौका दिया तो शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत बड़हरा की सबसे बड़ी समस्या आर्सेनिक युक्त पानी जो है उसका भी निवारण करेंगे.