बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा-बक्सर सीट से JDU के राधाचरण साह को मिली जीत, RJD उम्मीदवार अनिल सम्राट को 1000 वोटों से दी मात - etv bharat news

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की आरा-बक्सर सीट पर एनडीए उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है. यहां जेडीयू के प्रत्याशी राधाचरण साह ने 1000 से अधिक वोटों से आरजेडी के अनिल सम्राट को मात दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

JDU Candidate Radhacharan Sah Won MLC Election
आरा-बक्सर सीट से JDU के राधाचरण साह को मिली जीत

By

Published : Apr 7, 2022, 3:59 PM IST

भोजपुर:बिहार विधान परिषद(Bihar MLC Election 2022) की 24 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए गठबंधन का पलड़ा भारी है. जिन सीटों पर एनडीए की जीत को लेकर सबसे अधिक चर्चा हो रही है. उसमें एक सीट आरा-बक्सर भी है. स्थानीय प्राधिकार कोटे से आरा-बक्सर में एमएलसी चुनाव में जेडीयू के राधाचरण साह ने दोबारा जीत हासिल की (JDU Candidate Radhacharan Sah Won MLC Election ) है. राधाचरण सेठ ने अपने प्रतिद्वंदी राजद के अनिल सम्राट को 1000 से अधिक वोटों से चुनाव हराया है. NDA प्रत्याशी राधा चरण सेठ को 3349 वोट जबकि महागठबंधन प्रत्याशी अनिल सम्राट को 2306 वोट मिले. वहीं, जीत के बाद उत्साहित राधाचरण साह ने कहा कि ये विकास की जीत है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में 20 वोट से RJD प्रत्याशी पर बीस पड़े राजीव कुमार.. BJP ने लगातार दूसरी बार जीत की दर्ज

जेडीयू के राधाचरण साह को मिली दोबारा जीत: जेडीयू की इस जीत के साथ ही एक बार फिर से भोजपुर और बक्सर में सेठ जी का डंका बजता दिख रहा है. दरअसल, राधाचरण साह जो कि पूरे इलाके में सेठ जी के नाम से जाना जाता है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही राजद का साथ छोड़ा था और जेडीयू में शामिल हुए थे. एमएलसी चुनाव (BJP MLC candidates ) का टर्म पूरा होने के बाद जेडीयू ने उन पर भरोसा जताया और दोबारा इस सीट से मैदान में उतारा. हालांकि इस सीट पर राजद उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए तेजस्वी यादव ने भरपूर प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए. पंचायत चुनाव के नतीजों में भी राजद ने भोजपुर जिले में अपनी धाक जमाई थी, लेकिन राधा चरण सेठ राजद के जन प्रतिनिधियों को भी अपने पाले में करने में काफी हद तक सफल रहे.



नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नामांकन में हुए थे शामिल: बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अनिल सम्राट के नॉमिनेशन में भाग लिया था. इसके अलावा आरा और बक्सर में चुनावी जनसभा को संबोधित भी किया था. तेजस्वी यादव के तीन-तीन बार चुनाव प्रचार में आने के कारण अनिल सम्राट को अपनी जीत का भरोसा था, लेकिन अनिल सम्राट को करारी शिकस्त मिली है. फिल्म निर्देशन से जुड़े अनिल सम्राट को जब राजद ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था तो उसी समय से हार और जीत को लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे. पार्टी के अंदरखाने में भी इस बात को लेकर विरोध हुआ था. अनिल सम्राट के ऊपर तेजस्वी यादव का वरदहस्त था इसलिए उन्हें राजद का टिकट मिला.

एनडीए के गठबंधन के विकास पर मिला वोट: वहीं, एमएलसी चुनाव में जीतने के बाद राधाचरण साह ने कहा कि हमारे एनडीए के गठबंधन के नेता नीतीश कुमार के विकास पर हमको वोट मिला है. एनडीए के कार्यकर्ता औऱ नेता हमको मिलकर जिताये हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यकाल में विकास हो रहा है. उसी के नाम पर उनको वोट मिला है. जो अधूरा काम बचा है वो नीतीश जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सौजन्य से देश में तकोई भी विकास का काम नहीं बचेगा. डबल इंजन की सरकार जो चल रही है वह लगातार विकास के दम पर आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- 'लालटेन' ने कटने से बचा लिया संजय सिंह का 'हाथ'.. मुंगेर में MLC सीट पर RJD के अजय सिंह जीते

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details