भोजपुर:बिहार विधान परिषद(Bihar MLC Election 2022) की 24 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए गठबंधन का पलड़ा भारी है. जिन सीटों पर एनडीए की जीत को लेकर सबसे अधिक चर्चा हो रही है. उसमें एक सीट आरा-बक्सर भी है. स्थानीय प्राधिकार कोटे से आरा-बक्सर में एमएलसी चुनाव में जेडीयू के राधाचरण साह ने दोबारा जीत हासिल की (JDU Candidate Radhacharan Sah Won MLC Election ) है. राधाचरण सेठ ने अपने प्रतिद्वंदी राजद के अनिल सम्राट को 1000 से अधिक वोटों से चुनाव हराया है. NDA प्रत्याशी राधा चरण सेठ को 3349 वोट जबकि महागठबंधन प्रत्याशी अनिल सम्राट को 2306 वोट मिले. वहीं, जीत के बाद उत्साहित राधाचरण साह ने कहा कि ये विकास की जीत है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में 20 वोट से RJD प्रत्याशी पर बीस पड़े राजीव कुमार.. BJP ने लगातार दूसरी बार जीत की दर्ज
जेडीयू के राधाचरण साह को मिली दोबारा जीत: जेडीयू की इस जीत के साथ ही एक बार फिर से भोजपुर और बक्सर में सेठ जी का डंका बजता दिख रहा है. दरअसल, राधाचरण साह जो कि पूरे इलाके में सेठ जी के नाम से जाना जाता है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही राजद का साथ छोड़ा था और जेडीयू में शामिल हुए थे. एमएलसी चुनाव (BJP MLC candidates ) का टर्म पूरा होने के बाद जेडीयू ने उन पर भरोसा जताया और दोबारा इस सीट से मैदान में उतारा. हालांकि इस सीट पर राजद उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए तेजस्वी यादव ने भरपूर प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए. पंचायत चुनाव के नतीजों में भी राजद ने भोजपुर जिले में अपनी धाक जमाई थी, लेकिन राधा चरण सेठ राजद के जन प्रतिनिधियों को भी अपने पाले में करने में काफी हद तक सफल रहे.