बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बोले जाप प्रवक्ता, निर्लज्जता की सारी हदें पार कर गई बिहार सरकार

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर उनके पार्टी के नेताओं ने ऐतराज जताया है. आरा में प्रेस से बातचीत के दौरान जाप प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार से पप्पू यादव की रिहाई जल्द से करने की मांग की है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : May 11, 2021, 11:03 PM IST

Updated : May 12, 2021, 12:33 AM IST

भोजपुर:जाप प्रमुख पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने कड़ा ऐतराज जताया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर राज्य सरकारपर निशाना साधते हुए कहा है कि जब सरकार की पोल खुलने लगी तो पप्पू यादव पर गलत आरोप लगाकर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़े:32 साल पुराने मामले में पप्पू यादव गिरफ्तार, पटना से मधेपुरा ले गई पुलिस

जाप प्रदेश प्रवक्ता ने राज्य सरकार के खिलाफ ये सारी बातें आज आरा में प्रेस से बातचीत के दौरान कही. जाप प्रदेश प्रवक्ता बबन यादव ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सीधे तौर पर राज्य सरकार पर गलत केस कर उन्हें फंसाने का आरोप लगाते हुए सरकार द्वारा निर्लज्जता की सारी हदें पार कर देने की बात कही. उन्होंने जल्द से जल्द पप्पू यादव को रिहा करने की मांग की. इसके साथ ही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने पप्पू यादव को जन-जन का नेता बताते हुए उनकी जल्द रिहाईन होने पर बड़ा जन आंदोलन खड़ा होने की बात कही.

देखे ये वीडियो

इसे भी पढ़े: पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पहले किया गया हाउस अरेस्ट, फिर गिरफ्तार

Last Updated : May 12, 2021, 12:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details