बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Income Tax Raid In Arrah: 24 घंटे से जेडीयू MLC के ठिकानों पर IT की रेड जारी, खंगाले जा रहे डाक्यूमेंट्स

बिहार के जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के आरा और पटना स्थित कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी है. इनकम टैक्स ने मंगलवार को विधान पार्षद के घर और अन्य प्रतिष्ठानों पर रेड डाली थी. जहां छापेमारी की कार्रवाई आज भी हो रही है. दरअसल एमएलसी पर बालू के कारोबार में गड़बड़ी कर करोड़ों के टैक्स चोरी का आरोप है.

Income Tax Raid In Arrah
Income Tax Raid In Arrah

By

Published : Feb 8, 2023, 11:39 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 1:56 PM IST

राधा चरण साह के घर पर आईटी का छापा

भोजपुर:बिहार के आरा मेंजेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी आज भी जारी है. कल यानी मंगलवार की सुबह 8 बजे से चल रही इस छापेमारी में इनकम टैक्स के अफसरों को करोड़ों के टैक्स की चोरी की बात पता लगी है. बताया ये भी जा रहा है कि एमएलसी राधा चरण साह के आरा स्थित आवास, होटल, रिसोर्ट और पटना आवास सहित देश के सभी 21 ठिकानों से कई लाख के कैश भी बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःIT Raid in Bihar : जेडीयू MLC राधा चरण साह के कई ठिकानों पर छापा, बालू कारोबार में टैक्स चोरी का आरोप

आरा में आवास पर मौजूद हैं एमएलसीः जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह अभी भी आरा के बिहारी मिल स्थित अपने आवास पर मौजूद हैं. जहां इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत सागर के नेतृत्व में अफसरों की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. उनके व्यवसाय से जुड़े कागजातों को खंगाला जा रहा है. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने जहां भी छापेमारी की है, वंहा पर मुख्य गेट को कल से ही बंद कर दिया गया है. ना ही किसी को अंदर से बाहर आने की इजाजत है ना ही बाहर से अंदर जाने की इजाजत है.

छापेमारी से राजनीति भी गरमाईः इनकम टैक्स के अधिकारी उनके सभी कम्पनियों के दस्तावेज की जांच कर रहे है और जितना ट्रांजिक्शन हुआ है उसकी विधिवत जानकारी भी ले रहे हैं. जब से ये छापेमारी हुई है तब से पूरे शहर में ये चर्चा का विषय बना हुआ है. जेडीयू एमलसी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं, और यही वजह है कि उनके यहां छापेमारी से राजनीति भी गरमाई हुई है.

कौन हैं राधा चरण साह?:राधा चरण साह भोजपुर-बक्सर सीट से जेडीयू के विधान पार्षद हैं. उन्होंने लगातार दूसरी बार पिछले साल जीत दर्ज की थी. साह ने महागठबंधन प्रत्याशी अनिल सम्राट को 2306 वोट से शिकस्त दी थी. हालांकि पहले वह आरजेडी के ही एमएलसी थे लेकिन पहले कार्यकाल के बीच में ही पार्टी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए थे. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उनको प्रदेश उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.

Last Updated : Feb 8, 2023, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details