बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों के समर्थन में इंकलाबी नौजवान सभा ने दिया धरना, रेलमंत्री के इस्तीफे की मांग - भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य अजीत कुशवाहा

इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकताओं ने धरने के माध्यम से विरोध प्रर्दशन करते हुए ट्रेन हादसे में मारे गये सभी मजदूरों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की. साथ ही रेलमंत्री पीयूष गोयल के इस्तीफे की भी मांग की.

इंकलाबी नौजवान सभा ने दिया घरना
इंकलाबी नौजवान सभा ने दिया घरना

By

Published : Jun 3, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:13 PM IST

भोजपुर: जिले के अगिआंव बाजार में इंकलाबी नौजवान सभा ने प्रवासी मजदूरों के समर्थन में धरने के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया. धरने के दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इंकलाबी नौजवान सभा ने दिया धरना
भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य अजीत कुशवाहा ने कहा कि जिन मजदूरों की बदौलत मिल मालिक पूंजीपति बने उन मजदूरों की मदद करने वाला कोई नहीं है. मिल मालिक के साथ-साथ सरकार भी उनकी मदद करने से पीछे हट रही है. ऐसे में मजदूर किसी तरह भूखे-प्यासे पैदल चलकर अपने घर जाने को मजबूर हैं. प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन चलायी गई लेकिन यात्रा के दौरान मजदूरों से अवैध किराया वसूला गया. दलालों से उन्हें ब्लैक में टिकट खरीदना पड़ा. ट्रेन में उन्हें भर-भरकर बैठा दिया गया. जिससे यात्रा के समय बहुत से मजदूरों की मौत भी हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रेलमंत्री पीयूष गोयल के इस्तीफे की मांग
अजीत कुशवाहा ने कहा कि मजदूरों की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल को तुरंत इस्तीफा देना होगा. इनौस नेता मनिर आलम ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को सभी मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देना चाहिए. विरोध प्रदर्शन में सन्नी पासवान, अरुण सिंह, रामबाबू चन्द्रवंशी, आषुतोष और मनोज कुमार शामिल रहे.

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details