भोजपुरः जिले के संदेश थाना क्षेत्र के पांडुरा रामपुर गांव के दलित टोला में शनिवार की देर रात पति ने पत्नी की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी पति के छानबीन में जुट गई है.
भोजपुरः लाठी डंडे से पीट-पीट कर पति ने की पत्नी की हत्या, पति फरार - लाठी डंडे से पीट-पीट कर पति ने की पत्नी की हत्या
संदेश थाना क्षेत्र के पांडुरा रामपुर गांव के दलित टोला में एक पति ने पत्नी की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस आरोपी पति की छानबीन में जुटी है.
पति ने की पत्नी की हत्या
हत्या को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. लोगों का कहना है कि दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. घर से लड़ाई-झगड़ा करने की आवाजें अक्सर आती रहती थीं. इसको लेकर पड़ोस के लोगों ने कई बार विरोध भी किया था. वहीं शनिवार को हुई वारदात के बाद सभी सकते में हैं. संदेश थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
खाना बनाने के दौरान हुआ था विवाद
शुरूआती जांच में सामने आया कि आरोपित पति का अवैध संबंध पड़ोस की किसी दूसरी महिला से है. जिसका पत्नी विरोध करती थी. बताया जाता है कि दोनों के बीच शनिवार की रात में खाना बनाने के दौरान विवाद हुआ था. जिसके बाद पति ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि मृतक महिला के सिर में चोट के निशान मिले हैं.