भोजपुर: जिले के तरारी प्रखंड मुख्यालय में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर तरारी सीएचसी के सामने स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि सरकार ने कोरोना संकट में अतिरिक्त मानदेय देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक जान जोखिम में डालकर कार्य करने के बावजूद भी मानदेय नहीं दिया गया.
भोजपुर: अतिरिक्त मानदेय को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन - bhojpur
तरारी प्रखंड मुख्यालय में स्वास्थ्यकर्मियों ने अतिरिक्त मानदेय की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
तरारी में चिकित्सक, एएनएम, लिपिक सहित सभी 85 स्वास्थ्यकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हम सभी स्वास्थ्यकर्मी गांव से लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सेवा के लिए दिन-रात लगे हुए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच कम संसाधन के साथ कार्य करना मुश्किल भरा काम होता है.
एक स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि हमेशा संक्रमित होने का भय बना रहता है. इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी अभयकांत चौधरी, डॉ.सुशांत कुमार, डॉ. अमृता कुजूर, डॉ. आलोक प्रकाश, प्रधान लिपिक अभय कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे.