आरा: भारत के महान गणितज्ञ (Great Mathematician of India) और आरा के लाल डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह (Dr. Vashistha Narayan Singh) को मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान (Padma Shri Award) मिलने से परिजन संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं. भारत सरकार से भारत रत्न पुरस्कार से उन्हें सम्मानित करने की परिजनों ने मांग की है. परिजनों का कहना है कि जीते जी मिलना चाहिए था पद्मश्री का सम्मान. देश के महान गणितज्ञ को मरणोपरांत भारत रत्न से सरकार को सम्मानित करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-पटना AIIMS का बड़ा शोध: 432 हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी का संगीत सुनने पर आती है गहरी नींद
भारत के महान गणितज्ञ और आरा की मिट्टी में जन्में दिवंगत डॉ0 वशिष्ठ नारायण सिंह को मरणोपरांत पद्मश्री सम्मान मिलने के बाद पैतृक गांव आरा के बसंतपुर में रह रहे उनके घरवालों के बीच नाराजगी है. प्रसिद्ध गणितज्ञ के घरवाले उनके सम्मान में भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं. हालांकि इस सम्मान को पाकर उनके घरवालों में थोड़ी बहुत खुशी जरूर देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें-बिहार प्रभारी को लेकर संशय के कारण कार्यक्रमों पर रोक, क्या UP चुनाव के कारण रिस्क नहीं लेना चाहती BJP?
दिवंगत गणितज्ञ डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह के छोटे भाई, भतीजे और तमाम घर के सदस्य उन्हें पद्म श्री सम्मान मिलने से खुश तो हैं लेकिन उनकी सरकार से मांग है कि डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाय. परिजन इस सम्मान को पाने के बाद 14 नवंबर 2019 को उनके देहांत के बाद जो राज्य सरकार के द्वारा घोषित अन्य योजनाओं के पूरा होने का इंतजार भी कर रहे हैं.
डॉ0 वशिष्ठ नारायण सिंह के परिवार वालों द्वारा उनके याद को ताजा कर देने वाली स्मृतियोंं को अभी तक सहेज कर रखा गया है. उनकी वह किताब और उनके लिखे हुए सूत्र आज भी गणितज्ञ को ढूंढ़ती नजर आ रही है.