बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने मेगा हेल्थ कैंप का किया उद्धाटन, 400 डॉक्टरों ने मरीजों का किया हेल्थ चेकअप - केंद्रीय राज्य स्वास्थ मंत्री अश्विनी चौबे

इस हेल्थ कैंप में देशभर से आए लगभग 400 डॉक्टरों ने मरीजों का हेल्थ चेकअप किया. मेगा हेल्थ कैंप में हजारों की तादाद में लोग अपने स्वास्थ्य की जांच निःशुल्क करवाया और दवाइयां ली.

फागू चौहान

By

Published : Oct 20, 2019, 6:26 PM IST

भोजपुर: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान रविवार को जिले के बखोरापुर पहुंचे. महामहिम फागू चौहान ने आरा के बखोरापुर वाली काली मंदिर में मेगा हेल्थ कैंप का उद्धघाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद थे. इस दौरान लोगों ने उनका फूलों का हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

पेश है रिपोर्ट

इसके बाद देशभर से आए लगभग 400 डॉक्टरों ने मरीजों का हेल्थ चेकअप किया. मेगा हेल्थ कैंप में हजारों की तादाद में लोग अपने स्वास्थ्य की जांच निःशुल्क करवाया और दवाईयां ली. बता दें कि इस मेगा हेल्थ कैंप को लेकर लंबे समय से प्रचार-प्रसार किया जा रहा था.

भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद
विधि व्यवस्था की सुध लेने के लिए खुद जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार मौके पर खुद मौजूद थे. सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिसबलों की तैनाती की गई थी. इसके साथ-साथ कई दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे.

दीप जलाकर हुआ कार्यक्रम का उद्धघाटन
बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान ने दीप जलाकर और फीता काट कर किया. राज्यपाल ने अपने संबोधन में जिलावासियों सहित तमाम देशवासियों को दीपावली और छठ पूजा की शुभकामनाएं दी. साथ ही इस मेगा हेल्थ कैंप के आयोजनकर्ताओं की काफी प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details