आरा: बिहार केराज्यपाल फागू चौहान शनिवार को अचानक भोजपुर एसपी राकेश दूबे के सरकारी आवास पर पहुंचे. जहां एसपी राकेश दूबे से मिलने के बाद वे राजभवन के लिए रवाना हुए. महामहिम के आवास पर पहुंचने से एसपी राकेश दूबे काफी उत्साहित दिखे.
यह भी पढ़ें:-ईटीवी भारत पर बोले नए पर्यटन मंत्री- विपक्ष के सभी सवालों का देंगे जवाब
शनिवार को उत्तर प्रदेश से पटना लौटने के दौरान राज्यपाल फागू चौहान भोजपुर एसपी राकेश दूबे से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ थे. राज्यपाल करीब एक घंटा यहां रुके और फिर पटना राजभवन के लिए रवाना हुए.
पूर्व एडीसी और भोजपुर एसपी राकेश दूबे ने बताया कि यह उनके लिए गौरवपूर्ण क्षण था कि महामहिम राज्यपाल मिलने आवास पर पहुंचे. इस पल को वे कभी नहीं भूलेंगे. राकेश दूबे ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल के साथ काम किया है. उनका स्नेह हमेशा से मिलता रहा है. जब उनके आवास पर पारिवारिक समारोह था, तब 2016 में भी बिहार के तत्कालीन गवर्नर और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी आवास पर आए थे. वो पल आज भी मुझे याद है. उस पल को कभी नहीं भुला सकता.
राकेश दूबे की कार्यशैली के कारण ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जब बिहार के राज्यपाल थे, तब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि राकेश दूबे उनके लिए लकी हैं.