भोजपुर: जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय कोईलवर में चोरों ने आलमारी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसको लेकर विद्यालय के सहायक शिक्षक चंचल तिवारी ने कोईलवर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह 11 बजे प्राधानाध्यापक के छुट्टी पर होने के कारण सहायक शिक्षक चंचल तिवारी विद्यालय के कार्यालय का ताला खोलने पहुंची. इस दौरान उन्होंने देखा कि कार्यालय का ताला पहले से ही टूटा हुआ था. चोरों ने कार्यालय में रखे बक्से और आलमीरा के ताला को तोड़कर उसमें सारे कागजात को इधर उधर फेंक दिया था. लेकिन, चोरी हुए सामानों की जानकारी नहीं मिल पाई.