बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: लड़कियों ने खोली पोल, कहा- गलत काम के लिए उकसाती थी वॉर्डन - shelter home

शाहपुर प्रखंड के सरैया बेलौटीं गांव स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय से छात्राओं के फरार होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद जाप कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने काफी हंगामा किया और इस पूरे मामले में एसआईटी गठित कर जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 4, 2019, 7:23 PM IST

भोजपुर: मुजफ्फरपुर और पटना शेल्टर होम के बाद अब भोजपुर से भी छात्राओं को प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, छात्राओं का आरोप है कि उनके साथ जबरन गलत काम किया जाता था. मामला प्रकाश में आते ही भोजपुर में सनसनी मच गई है.

मामला शाहपुर प्रखंड के सरैया बेलौटीं गांव स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का है. जहां से बीती रात 1 बजे 4 छात्राएं फरार हो गईं. फरार छात्राओं में से दो को सकुशल बरामद कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने स्कूल से भागी इन दोनों बच्चियों की मदद की और अपने घर में रुकने को कहा था. इस घटना के बाद न सिर्फ विद्यालय बल्कि प्रखण्ड के अधिकारियों के बीच भी खलबली मच गई है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'वॉर्डन प्रताड़ित करती थी'
छात्राओं ने बताया कि छात्रावास की वॉर्डन गीता देवी उनपर जबरन गलत काम करने के लिए दबाव डालती थी. मना करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता था. इससे तंग आकर वह फरार हो गईं. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि बच्चियों का कहना है कि वॉर्डन उनसे नाली साफ करवाती थी. उन्होंने यहां तक कहा कि रात के समय छात्रावास में कुछ सफेदपोश लोग भी आते हैं. उनमें से एक छात्रा ने कहा कि रात के 12 बजे गांव के मुखिया छात्रावास में आते हैं.

4 लोगों की हुई गिरफ्तारी
मामला संज्ञान में आते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली. शुरुआत में इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन, मीडिया के दबाव के बाद छात्रावास के दो नाइट गार्ड, वार्डन और एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार गार्ड को इस केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है.

जाप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

सूचना मिलने के बाद जाप कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने हंगामा किया. जाप कार्यकर्ता इस पूरे मामले में एसआईटी गठित कर जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details