भोजपुर: भोजपुर में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृत लड़की की सहेली के पिता ने अपने 5 दोस्तों के साथ की थी. सामूहिक दुष्कर्म के बाद लड़की की गला दबाकर हत्या (Minor girl brutal murder in Arrah) भी कर दी और नाबालिग लड़की के शव को दलदलनुमा जमीन में प्लास्टिक के नीचे दफना दिया. इस मामले का खुलासा शायद नहीं हो पाता अगर आरोपी की बेटी और पत्नी ने उसकी हत्या का राज ना खोला होता. दोनों ने हिम्मत दिखाकर समाज में पल रहे जहर को बेपर्दा कर दिया.
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश : दुष्कर्म पीड़िता दसवीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, मामला दर्ज
दरअसल, 24 मार्च को चरपोखरी थाना क्षेत्र में बनास नदी के किनारे एक दलदलनुमा जमीन से एक नाबालिग की लाश बरामद हुई थी. उसी वक्त दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन ये मामला इतना वीभत्स और शर्मसार करने वाला निकलेगा इसकी किसी ने कोई कल्पना नहीं की थी. इस वारदात ने सभी को भीतर से झकझोर कर रख दिया. मृतक लड़की के परिजनों ने बताया कि 12 दिन से उनकी बेटी लापता थी. भाइयों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर तलाश शुरू की थी. शक की सुई लड़की की सहेली के परिवार पर आकर अटक जा रही थी. पुलिस ने जब मृत लड़की की सहेली के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी वहीं टूट गया. शुरू में उसने खाने में जहर देकर मारने की बात कबूली. लेकिन मृत लड़की की सहेली और मां ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने का खुलासा कर दिया.
लड़की की मां ने बताया कि - 'मेरी बेटी के साथ उसकी सहेली सो रही थी तभी. मेरा पति आया और खींचकर दूसरे कमरे में ले गया. वहीं पांचों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर हत्या करके उसे दफना दिया. उस रात हम लोग काफी डर गए थे. इसलिए भाग गए थे.'- मृत लड़की के सहेली की मां