भोजपुर:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री जनक चमार आरा पहुंचे. जहां चुनावी कार्यक्रम में उन्हें बीजेपी और एनडीए की सरकार की ओर से दलित और पिछड़ों के लिए किये गए कार्यों को महादलित समाज के लोगों में पहुंचाया. बीजेपी की ओर से प्रदेश महामंत्री और गोपालगंज के पूर्व सांसद जनक चमार प्रचार करने निकले हैं.
NDA की सरकार में हुआ है दलित और अति पिछड़ों का विकास : जनक चमार
चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी दलों के नेता सक्रिय नजर आ रहे हैं. वे जनता के बीच पहुंचकर उन्हें अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाकर गोलबंद करने में जुटे हुए हैं.
इस क्रम में आरा बीजेपी पार्टी कार्यलय में प्रेस वार्ता आयोजित कर उन्होंने बीजेपी के कार्यों का बखान किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दलितों के उत्थान के लिए जो विकास कार्य किये हैं वह किसी भी पार्टी ने नहीं किया. दलित और महादलित का विकास एनडीए सरकार में ही हुआ है. उन्होंने केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में एनडीए की सरकार को दलित और महादलितों का शुभचिंतक बताया.
‘अंतिम पायदान तक पहुंच रही हैं एनडीए की योजनाएं’
मौके पर पूर्व सांसद जनक चमार ने कहा कि जब देश संकट में था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आए और 1 अरब 30 करोड़ लोगों नया जीवन दिया. केंद्र सरकार की सैकड़ों योजनाएं देश के अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंच रही हैं. उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली और पटना के सांसद में पिछड़े, अति पिछड़े और दलितों की बात होती है तो विपक्ष चर्चा करने की बजाय बाहर भागना ज्यादा पसंद करता है.