बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में मिड-डे-मील खाने से 50 छात्र बीमार, भोजन के बाद दी गईं थी एल्बेंडाजोल की गोलियां - Mid Day Meal

भोजपुर के माध्यमिक स्कूल के 50 बच्चे बीमार पड़ गए. बताया जा रहा है कि सभी बच्चों ने मिड डे मील का भोजन किया था. इसी दौरान फूड पॉइजनिंग हो गई. वहीं पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने छात्रों को मिड डे मील खने के बाद एल्बेंडाजोल की गोलियां दी हैं. जिसके बाद ये शिकायत आनी शुरू हो गई.

Food Poisoning In Bhojpur
Food Poisoning In Bhojpur

By

Published : Nov 8, 2022, 8:31 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के एक माध्यमिक स्कूल के 50 से अधिक छात्र मंगलवार को मिड-डे मील खाने के बाद बीमार पड़ (Food Poisoning In Bhojpur) गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घटना जिले के पिरो थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरनाम टोला की है. पीड़ितों को रेफरल अस्पताल पिरो में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी बेअसर..! कार्यालय में शराब पी रहे कैमूर उद्योग विभाग के जीएम गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने छात्रों को मिड डे मील (Mid Day Meal in Government School) के बाद एल्बेंडाजोल की गोलियां दी हैं. भोजन के बाद अधिकांश छात्र पेट दर्द और उल्टी की शिकायत करने लगे. स्कूल के शिक्षकों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी और बच्चों को पिरो रेफरल अस्पताल ले गए. शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

उल्टी या मिचली महसूस होने पर घबराए नहींःदवा के वितरण के समय डॉक्टरों का कहना था कि कृमि संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य पर कई प्रकार के हानिकारक प्रभाव देखे जाते हैं. कुपोषण, खून की कमी, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में सूजन और उल्टी दस्त से बच्चा परेशान रहता है. अगर दवा खाने के बाद उल्टी या मिचली महसूस होती है तो घबराने की जरूरत नहीं है. पेट में कीड़े ज्यादा होने पर दवा खाने के बाद सिरदर्द, उल्टी, मिचली, थकान होना या चक्कर आना महसूस होना एक सामान्य प्रक्रिया है. दवा खाने के थोड़ी देर बाद सब ठीक हो जाता है. किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव होने पर तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details