बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 5 लोगों को मारी गोली

जमीन विवाद को लेकर भोजपुर में हुई फायरिंग (Firing In Bhojpur) के दौरान एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. सरेशाम हुई गोलीबारी की इस घटना से परिजन सहमे हुए हैं और पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

जमीन विवाद में खूनी संघर्ष
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष

By

Published : Jun 27, 2022, 10:52 AM IST

भोजपुरःबिहार के आरा में खेत जोतने के विवाद को लेकर देर रात हथियार बंद बदमाशों (Five People Injured By Shot In Bhojpur) ने एक ही परिवार के पांच लोगों को गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए. घायल सभी लोगों को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र (jagdishpur police station) के पिपरा गांव की है. वहीं, खुनी वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःLIVE VIDEO: 'गैंग्स ऑफ भोजपुर'! अवैध बालू खनन में ठांय-ठांय चली गोलियां.. फायरिंग में 2 की मौत

पांच लोग बुरी तरह जख्मी ःजानकारी के अनुसार पिपरा गांव निवासी तपेश्वर सिंह और माना सिंह उर्फ रामजी सिंह के बीच खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद दोनों ओर से कहासुनी के बाद बात आगे बढ़ गई और देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें गोली लगने से पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी युवक अंकित कुमार और उसके परिजनों की माने तो खेत जोतने को लेकर गांव के ही माना सिंह के परिवार के साथ विवाद हुआ था.

"विवाद को लेकर हमलोग शिकायत करने माना सिंह के घर पर गए थे, इसी दौरान माना सिंह के पुत्र मनोज और सरोज ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पांच लोगों को घायल कर दिया. गोलीबारी की घटना के बाद दबंगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भी नहीं आने दिया जा रहा था. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया"- पीड़ित, अंकित कुमार

कुछ भी कहने से बच रही पुलिसःवहीं, पुलिस ने पूरे घटना की छानबीन शुरू कर दी है. जख्मियों का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के सरकारी चिकित्सक ने बताया कि जगदीशपुर रेफरल अस्पताल से पांच लोगों को रेफर किया गया है. जिन्हें गोली लगी है. फिलहाल सभी लोगों का एक्सरे कराकर बेहतर इलाज किया जा रहा है. जमीन विवाद को लेकर हुई दो पक्षों में हिंसक झड़प की घटना को लेकर जब पुलिस के वरीय अधिकारीयों से बात करने की कोशिश की गई तो, उन्होंने फिलहाल कैमरे पर बोलने से साफ मना कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details