भोजपुर: जिले में मौसम ने करवट बदली है. आसमान में सुबह से ही काले बादल छाए रहे और फिर देखते ही देखते गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई थी. उसी के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में रविवार को बारिश हुई.
भोजपुर: बारिश से बदला मौसम का मिजाज, लोगों को मिली गर्मी से राहत तो किसानों की बढ़ी परेशानी
रविवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे. बेमौसम हुई इस बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. बारिश के कारण खेतों में रखी गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.
उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत
इस बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि आम लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली. रविवार की सुबह से ही मौसम बिगड़ने लगा. देखते ही देखते आसमां में काले बादल मंडराने लगे, गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गई.
गेहूं की फसल को भारी नुकसान
रोजाना सुबह 8 बजे तक तेज धूप निकल आती थी. लेकिन, रविवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे. बेमौसम हुई इस बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है.बारिश के कारण खेतों में रखी गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.