बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में नियोजित शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन, सरकार पर लगाया अपमान करने का आरोप - भोजपुर शिक्षक विरोध प्रदर्शन न्यूज

शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के निकम्मेपन और उदासीन रवैये के कारण शिक्षकों की समस्या बढ़ती जा रही है. सरकार जानबूझकर सामाजिक स्तर पर शिक्षकों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास कर रही है.

employed teachers protested against the government in bhojpur
नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

By

Published : Jul 2, 2020, 7:14 PM IST

भोजपुर(पिरो प्रखंड):जिले के अगिआंव बाजार में नियोजित शिक्षक संघ ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर शिक्षक संघ के नेताओं ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. नेताओं ने कहा राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों का अपमान कर रही है.

इस मौके पर शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार उनके खिलाफ दोहरा मानदंड अपना रही है. नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त की मांग हो या पूर्ण वेतनमान का मामला या फिर लंबित वेतन भुगतान की मांग पर सरकार उनके साथ भेदभाव अपना रही है.

वोट के लालच में पोशाक, छात्रवृत्ति और साइकिल योजना का भुगतान
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों का वेतन समय पर नहीं दे रही, लेकिन वोट के लालच में चुनाव को देखते हुए पोशाक, छात्रवृत्ति और साइकिल योजना के लिए अग्रिम भुगतान कर रही है. इसके अलावा उन्होंने ने शिक्षकों की मांग को लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव में पक्ष और विपक्ष की अहमियत को समझेंगे. उसके बाद किसी दल की मदद की जाएगी. अगर किसी पार्टी ने शिक्षकों की मांगों पर विचार करने का फैसला नहीं लिया तो चुनाव में शिक्षकों के बीच से ही किसी को उतारा जाएगा.

नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय
इस विरोध प्रदर्शन के मौके पर अगस्त के अंतिम सप्ताह में शिक्षकों का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. वहीं, मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव महिपाल सिंह, उपेंद्र कुमार, चंद्रदेव कुमार सिंह, रजनी कुमारी, जिला उपाध्यक्ष शंकर कुमार, पीरो अध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, संकुल समन्वयक अशोक कुमार, कुशवाहा और प्रखंड प्रवक्ता राजीव रंजन सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details