भोजपुर: बिहार के भोजपुर से बड़ी खबर आ रही है. जहां अपराधियों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी है. ये वारदात जिले के सहार थाना इलाके के एकबारी गांव में हुई है. बुजुर्ग दम्पति के हत्या से इलाके में सनसनी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वारदात गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है. शुक्रवार की सुबह कमरे से दम्पति का शव बरामद किया गया. मृतकों में विश्वनाथ सिंह (85 वर्ष) एवं उनकी पत्नी ललिता देवी (80 वर्ष) शामिल हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हत्या की वारदात सोते समय अंजाम दिया गया है. सोए अवस्था में हाथ-पैर रस्सी से बांधकर एवं मुंह में कपड़े ठूंसकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस प्रथम दृष्टया संपत्ति विवाद का मामला मान रही है.
ग्रामीणों की माने तो बुजुर्ग विश्वनाथ सिंह और उनकी पत्नी ललिता देवी नि:संतान थे. रोज की तरह गुरूवार की रात खाना खाकर अलग-अलग कमरे में सोए थे. इस दौरान देर रात में सोते समय दोनों की हत्या कर दी गई. शुक्रवार सुबह भतीजा समेत अन्य लोगों ने बुजुर्ग दंपती को कमरे में मृत हालत में देखा. इसके बाद सहार थाना समेत वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गई.