भोजपुर (आरा) :बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर बिहार बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भोजपुर के आरा पहुंचे. यहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस बैठक में उनके साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे. देवेंद्र फडणवीस ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र सरकार को भी घेरा.
भोजपुर पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बिहार चुनाव को लेकर चल रही पार्टी की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, उन्होंने कहा कि जो भी रणनीति तैयार हुई है, उसे लागू करना है. पिछले विधानसभा चुनाव को लेकर फडणवीस ने कहा कि पिछली बार हम ज्यादा सफल नहीं हुए लेकिन 2010 में भोजपुर से हमें बहुत अच्छा रिजल्ट मिला.
एलजेपी बनाएगी तीसरा मोर्चा ?
मीडिया कर्मियों के इस सवाल पर बीजेपी प्रभारी ने कहा कि रामविलास पासवान जी दिल्ली में रहते हैं. हमारे केंद्रीय नेता भी वहीं रहते हैं. हम लगातार उनसे संपर्क में रहते हैं. थर्ड फ्रंट जैसी कोई बात नहीं है. पहले बीजेपी-जेडीयू मिलकर बात करेंगे. फिर एलजेपी से बात होगी. वहीं, एलजेपी-जदयू के बीच चल रहे तनाव पर उन्होंने कहा कि ये उन दोनों पार्टी के बीच का मसला है. हमारा गठबंधन मजबूत है.
शिवसेना का पतन निश्चित : देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में प्रकाशित होने वाले अखबार 'सामना' को शिवसेना का अखबार बताया. उन्होंने कंगना रनौत के उस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जिसमें लिखा गया, 'पानी में रहकर, मगर से बैर'. फडणवीस ने कहा कि ये तो अंहकार वाली बात है. अंहकारियों का शीघ्र पतन होता है और ऐसा होते हम देख रहे हैं.