भोजपुर: जिले में सातवें चरण का मतदान जारी है. मतदान के दौरान पुलिस और कुछ मतदाताओं के बीच झड़प हो गई. इस झड़प के दौरान आक्रोशित मतदाताओं ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. फिलहाल मतदान केन्द्र पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
भोजपुर: बोगस वोटिंग रोकने पर मतदाता-पुलिस में झड़प, एक पुलिसकर्मी जख्मी
पुलिस की टीम ने बोगस वोटिंग को रोकने की कोशिश की, जिससे गुस्साए मतदाताओं ने पुलिस पर धावा बोल दिया.
कहां का है मामला?
मामला बडहड़ा थाना क्षेत्र के एकौना गांव का है. यहां बोगस वोट डालने आए मतदाताओं के साथ पुलिस की झड़प हुई. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो मतदाता गुस्सा हो गए और पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. इस झड़प में एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया.
मतदान केन्द्र पर बढ़ी सुरक्षा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल मामला को कंट्रोल कर लिया गया है. साथ ही घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि तनावपूर्ण हालात को देखते हुए केन्द्र पर पुलिस की विशेष बलों की नियुक्ति कर दी गई है.