भोजपुर: बिहार के आरा में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम के द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की गई है. इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने नगर थाना पुलिस के सहयोग से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर काफी देर तक पूछताछ की और बाद में उन्हें पीआर बांड भरवा कर परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने गैरकानूनी गतिविधियों,आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के अलावा सूचना लीक किए जाने से जुड़े मामले में संदिग्ध दोनों युवकों से गहनता के साथ पूछताछ की है.
यह भी पढ़ें:छपरा में पुलिस की गिरफ्त से भागा कैदी, वीडियो वायरल
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम पहुंची आरा: दोनों युवकों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर कुछ साक्ष्य भी एकत्रित कर टीम अनुसंधान के लिए अपने साथ लेकर गई है. जबकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिन दोनों युवकों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने पूछताछ की है उनका पकड़े गए आतंकी संगठन के सदस्य नौशाद अली से कनेक्शन होने की बात कही जा रही है. हालांकि भोजपुर पुलिस का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने या फोन पर कुछ भी कहने से इंकार रहा है. दिल्ली पुलिस के आने की जानकारी के बारे में खुलकर कुछ भी नहीं कहा जा रहा है.
कई जगहों पर छापेमारी:इधर दिल्ली पुलिस की इस छापेमारी से इलाके में काफी देर तक खलबली मची रही. दरअसल दिल्ली के लोधी कॉलोनी से स्पेशल सेल की टीम के एसआई राहुल सागर के नेतृत्व में रविवार की सुबह आरा पहुंची थी. दिल्ली पुलिस की टीम ने नगर थाना पुलिस के सहयोग से टाउन इलाके के दूध कटोरा और अबरपुल मुहल्ले में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने अबरपुल निवासी मोहम्मद नेहाल और दूध कटोरा निवासी मोहम्मद इरशाद खान को हिरासत में लेकर नगर थाना लेकर पहुंची.
दो संदिग्धों से की गई घंटों पूछताछ:जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आर्म्स एक्ट विस्फोटक अधिनियम एवं सूचना लीक किए जाने से जुड़े मामले में दोनों से कई बिंदुओं पर गहराई से पूछताछ की .इस दौरान पुलिस ने दोनों ही युवकों से पूछताछ के दौरान क्रॉस वेरीफाई कर उनसे कुछ सवाल भी किया. पुलिस सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस जिस मामले को लेकर आरा के दोनों युवकों से पूछताछ कर रही थी वह इसी महीने 11 जनवरी 2023 की घटना से संबंधित बताया जा रहा है. हालांकि दिल्ली पुलिस की आने और युवकों से पूछताछ के बारे में फिलहाल भोजपुर पुलिस का कोई भी वरीय अधिकारी ऑफिशियल तौर पर पुष्टि नहीं कर रहा है.
दिल्ली से हुई थी गिरफ्तारी:दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकवादी नौशाद अली ने दिल्ली पुलिस के सामने अहम खुलासे किए थे. सूत्रों ने बताया है कि संदिग्ध आतंकवादी नौशाद अली (Naushad Ali) ने कबूल किया है कि उसे पाकिस्तानी आकाओं से निर्देश मिले थे और उसने दो बार नेपाल के रास्ते पाकिस्तान जाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा. नौशाद अली और उसके सहयोगी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को 12 जनवरी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार किया था. पुलिस दावा कर रही है कि ये दोनों हरकत-उल अंसार संगठन और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के संपर्क में थे, जिसे भारत में एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया है.