भोजपुरः जिले में एक युवक और युवती का शव पेड़ से लटकता मिला है. मामला सन्देश थाना क्षेत्र स्थित बांध के पास का है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई.
भोजपुरः पेड़ से लटकता मिला युवक-युवती का शव - आत्महत्या का मामला
ग्रामीणों ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. हालांकि अभी तक घटना को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं हो पाई है.
नहीं हो पाई पुष्टि
मृतकों की पहचान सन्देश गांव निवासी 22 साल के निरंजन पासवान और काजीचक गांव निवासी रोजी खातून के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. हालांकि अभी तक घटना को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं हो पाई है.
सभी बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. दोनों शव के गर्दन पर वी अकार का चिन्ह देखा गया है. फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं पर नजर रखकर जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी.