बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में डांसर को बदमाशों ने मारी गोली, शादी समारोह से डांस कर लौट रही थी घर - etv bharat bihar

बिहार के भोजपुर जिले (Bhojpur crime news) के चरपोखरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक नर्तकी को उस समय गोली मार दी गई जब वह एक शादी समारोह में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रही थी. इस घटना में नर्तकी घायल हो गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

आरा में डांसर को बदमाशों ने मारी गोली
आरा में डांसर को बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Jan 28, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 5:09 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में बदमाशों ने एक डांसर को गोली मार दी. वारदात उस वक्त हुई जब वो शादी समारोह का प्रोग्राम खत्म कर घर की ओर लौट रही थी. तभी बरनी गांव के पास हथियारबंद बदमाशों ने उसकी फोर व्हीलर गाड़ी रुकवाई और उसे गोली मार दी. गोली उसके दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है.

यह भी पढ़ें -बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर BMP जवान बेहोश, इलाज के लिए भेजा गया PMCH

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीरो थाना क्षेत्र की रहने वाली संजना कुमारी गुरुवार की रात सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर गांव में एक शादी समारोह में प्रोग्राम करने के बाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की एक डांसर सहित कुछ अन्य लोगों के साथ एक चार पहिया वाहन से वापस लौट रही थी.

'आरा जीरो माइल के रहने वाले कुछ लड़के उसके हर प्रोग्राम में पहुंच जाते हैं और परेशान करते हैं. गुरुवार की रात भी वो प्रोग्राम में पहुंचे थे और परेशान कर रहे थे. आज सुबह जब वापस लौट रही थी तभी ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे जिसमें एक गोली पैर में लग गई.'- संजना कुमारी, जख्मी डांसर

बताया जा रहा है कि चरपोखरी के बरनी मोड़ के समीप हथियारबंद बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रूकवाकर गाड़ी के शीशे पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इसमें एक गोली संजना कुमारी को जा लगी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. चरपोखरी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि बदमाशों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है, जो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जख्मी हालत में नर्तकी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 28, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details