भोजपुर: जिले के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर गड़हनी हाई स्कूल के पास सड़क हादसे में एक CRPF जवान की मौत हो गई. मृतक जवान की पहचान जिले के मुरार गांव निवासी दशरथ तिवारी के बेटे बैजनाथ तिवारी के रूप में हुई. हादसे के सूचना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
भोजपुर: सड़क दुर्घटना में CRPF जवान की मौत, मृतक के घर में कोहराम - सड़क दुर्घटना में CRPF जवान की मौत
आरा-स्टेट हाईवे पर एक सड़क हादसे में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक जवान अपने ससुराल रोहतास जिले के मुरौना गांव जा रहा था. इस दौरान किसी आज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने के कारण उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
'ससुराल जाने के दौरान हुआ हादसा'
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक जवान एक दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया हुआ था. इसके बाद वह अपने ससुराल रोहतास जिला के मुरौना गांव जा रहा था. जिस दौरान वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे बैजनाथ तिवारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
'स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना'
हादसे के बारे में एसआई अवधेश सिंह ने बताया कि घटना के बाद किसी स्थानीय ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई.