भोजपुर:लगातार बढ़ते प्याज की कीमतों से लोग काफी परेशान हैं. इसी कारण से भोजपुर में नेफेड और बिस्कोमान की ओर से 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज की बिक्री की गई. कम कीमत पर मिल रहे प्याज के लिए काफी भीड़ लगी रही. लोग प्याज के लिए घंटों इंतजार करते रहे. वहीं, प्रत्येक व्यक्ति को सिर्फ 2 किलो प्याज दिया जा रहा था.
भोजपुर: 35/किलो प्याज बेच रहा है नेफेड और बिस्कोमान, खरीदने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ - Bhojpur
बिस्कोमान के अधिकारी ने बताया कि हम 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेच रहे हैं. लोगों के बीच सस्ती कीमत पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए कई खेप मंगवाया गया है. जब तक बाजार में प्याज सस्ते दामों में उपलब्ध नहीं होंगे, तब तक हम ग्राहकों को 35 रुपये प्रति किलो प्याज मुहैया कराते रहेंगे.
प्याज खरीदने आए ग्राहकों ने बताया कि बाजार में प्याज के दाम काफी बढ़े हुए हैं. इससे काफी परेशानी होती है, लेकिन यहां कम दामों में प्याज मिल रहा है. इसीलिए यहां खरीदने आए हैं. प्याज लेने वालों की लंबी लाइन है. हमें काफी देर से इंतजार करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों ने सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की.
बाजार में सस्ते दामों पर उपलब्ध होने तक मिलेगा प्याज
बता दें कि आरा के सपना सिनेमा मोड़, रामना मैदान, न्यू पुलिस लाइन, बाजार समिति, सर्किट हाउस और महाराजा हाता में प्याज की बिक्री की जा रही है. वहीं, बिस्कोमान से आए अधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि हम 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेच रहे हैं. लोगों के बीच सस्ती कीमत पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए कई खेप मंगवाया गया है. जब तक बाजार में प्याज सस्ते दामों में उपलब्ध नहीं होंगे, तब तक हम ग्राहकों को 35 रुपये प्रति किलो प्याज मुहैया कराते रहेंगे. हर व्यक्ति को 2 किलो प्याज दिया जा रहा है.