भोजपुर: बिहार के भोजपुर में गोलीबारी की गई है. नवादा थाना अंतर्गत मिशन स्कूल के पास युवक को गोली मार दी. जिसके बाद अज्ञात हथियारबंद अपराधी मौके से हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर इस युवक पर गोलीबारी किन कारणों से की गई है.
ये भी पढ़ें- Patna News: विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग, गोली लगने से एक छात्र की मौत
युवक को मारी गोली:यह मामला जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन स्कूल के नजदीक का है. जहां युवक अपने भाई को इंटर की परीक्षा दिलाने के लिए आरा के चंदवा स्थित पयहारी जी महाराज कॉलेज गया था. उसी समय मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने युवक के सीने में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिनमें युवक को तीन गोली जाकर लग गई. गोलीबारी की घटना के बाद मौजूद लोगों ने इलाज के लिए आरा के एक निजी क्लीनिक में जख्मी युवक को भर्ती करा दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद नवादा थाना प्रभारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
परीक्षा दिलाने गया था युवक: बताया जाता है कि युवक अपने भाई को इंटर परीक्षा दिलवाने के लिए चंदवा स्थित पयहारी जी महाराज कॉलेज गया था. उसके बाद वह कहीं और किसी काम से निकल गया था. जब परीक्षा समाप्त होने का समय हुआ. तभी वह अपने भाई को परीक्षा सेंटर से लेने जा रहा था. उसी समय नवादा थाना क्षेत्र के मिशन स्कूल के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे युवक के शरीर में तीन गोली लगी थी. जानकारी के मुताबिक घायल युवक को पहला गोली छाती में लगी, दुसरी गोली गर्दन में लगी. इसके सात ही तीसरी गोली उसके हाथ में लगी थी. घायल युवक की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव निवासी बब्लू कुमार (पिता स्वर्गीय दयानंद सिंह) के रुप में हुई है.
'बाइक से अपने भाई को लेने के लिए पयहारी जी महाराज कॉलेज जा रहे थे. उसी समय बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि युवक के सीने में लगी तीनों गोलियों को निकाल दी गई है. जबकि ज्यादा खून बहने की वजह से युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है'.- जख्मी युवक का भाई
इसे भी पढ़ेंः Triple Murder in Sheikhpura : जमीन विवाद में खूनी खेल, ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत