भोजपुर:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से विशेष चौकसी बरती जा रही थी. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही थी. लेकिन चुनाव के समाप्त होने के साथ ही अपराधी एक बार गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में अपराधियों ने आरा में एक वकील को गोली मार दी.
आरा में अपराधियों का तांडव, वकील को दिनदहाड़े मारी गोली - ara cime news
बेखौफ अपराधियों ने एक वकील को गोली मार दी है. गोली लगने से वकील की हालत गंभीर है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर मुहल्ले की बताई जा रही है. आनन फानन में जख्मी वकील को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. आरा सदर डीएसपी पंकज राव से मिली जानकारी के अनुसार आशंका है कि भाई-भाई के बीच जमीन विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.