भोजपुर: सरकारी कागजों पर कई महीनों से बालू खनन (Sand Mining) बन्द किया गया है. इसके बावजूद बालू माफिया (Sand Mafia) द्वारा अवैध तरीके से बालू खनन (Illegal Sand Mining) किया जा रहा है. बल्कि विरोध करने पर बालू माफिया गोली चलाने पर भी संकोच नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला सेमरिया गांव से आया है. जहां पर खेत से अवैध बालू कटाव का विरोध करने पर महावीर राम को दबंगों ने गोली मार दी.
ये भी पढ़ें-अवैध बालू खनन में लगी नावों को तोड़ रही थी पुलिस....तभी माफिया बरसाने लगे पत्थर
बालू विवाद का एक नया मामला कोइलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर सेमरिया गांव से आया है. जहां पर खेत से अवैध बालू कटाव का विरोध करने पर, दबंगों ने सेमरिया गांव निवासी महावीर राम को गोली मार दी. गोली हाथ के आर-पार हो गई है. फिलहाल जख्मी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जख्मी व्यक्ति ने बातया की सोन नदी का पानी बढ़ने से उसके खेत तक पानी आ गया है. जिसकी वजह से नदी से दूर होने के बावजूद, नाव उसके खेत तक आ-जा रही है. जिसकी वजह से पास के गांव के दबंग लोग जख्मी व्यक्ति के खेत से बालू काट रहे हैं. जिसका विरोध किया गया.
ये भी पढ़ें-अवैध बालू खनन में संलिप्त अफसरों की बढ़ी मुश्किलें, जल्द होगी आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच
विरोध करने के बावजूद दबंग नहीं माने और बालू का कटाव जारी रखे. गुरुवार को विरोध करने वाला व्यक्ति जब खेत से घास काट कर लौट रहा था. तभी दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक गोली समेरिया गांव निवासी को लगी और हाथ के आर-पार हो गई.
फिलहाल जख्मी व्यक्ति खतरे से बाहर बताया जा रहा है. गोली मारने का आरोप कोइलवर थाना क्षेत्र के मानाचक गांव के मुन्ना राय, अरुण राय और विनय राय पर लगा है. मामले में पुलिस जख्मी व्यक्ति के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.