भोजपुर:जहां एक तरफ देश कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. वहीं, दूसरी ओर अपराधी बेखौफ हैं और वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के खननी कला गांव का है. यहां हथियारबंद अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार दी. अपराधियों की गोली से शिक्षक बुरी तरह जख्मी हो गया.
कोरोना का खौफ-अपराधी बेखौफ: भोजपुर में शिक्षक को मारी गोली, बुरी तरह जख्मी - latest news
मामूली विवाद के चलते अपराधियों ने शिक्षक को निशाना बनाते हुए उसपर फायर कर दिया. अपराधियों की चलाई गई गोली शिक्षक के दाहिने हाथ पर जा लगी.
जिले के अगिआंव थाना क्षेत्र के खननी कला गांव शनिवार को बदमाशों ने अभिषेक को गोली मार दी. अभिषेक पेशे से शिक्षक हैं. अपराधियों ने गोली मारकर उनके दाहिने हाथ को बुरी तरह जख्मी कर दिया.
मामूली विवाद में मारी गोली
जख्मी हालत में ग्रामीणों ने अभिषेक को इलाज के लिए पीरो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल आरा लेकर आए. यहां उसका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मामूली विवाद को लेकर शिक्षक को गोली मारी गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शिक्षक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.