भोजपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही पटना में ऑक्सीजन की किल्लत शुरू हो गई है. आरा सदर अस्पताल के लिए लाए ऑक्सीजन सिलेंडर को गाड़ी से उतारने के दौरान लोगों ने सिलिंडर की लूट मचा दी. जी हां लोग सदर अस्पताल के लिए लाए गए सिलेंडर लूट ले गए. बताया जाता है कि बुधवार की शाम 4 बजे के आसपास सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ी अनलोड के लिए पहुंची.
ये भी पढ़ें-कोरोना से हाहाकार: NMCH सुप्रिटेंडेंट बोले- ऑक्सीजन की कमी से मर जाएंगे मरीज, मुझे पद मुक्त करे सरकार
चार सिलेंडर हुए गायब
वहीं, जैसे ही इसकी सूचना भर्ती मरीजों के परिजनों को लगी वे आपाधापी में सिलेंडर उतार कर अपने कब्जे में लेकर भागने लगे. लाख समझाने के बाद भी वे मानने को तैयार नहीं थे. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसी बीच कुछ बाइक सवार सदर अस्पताल पहुंचे और चार सिलेंडर लेकर चलते बने. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. लेकिन प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि चार सिलेंडर अब तक नहीं पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग, माफियाओं से मिले हैं ड्रग्स विभाग के अधिकारी: पप्पू यादव
"सिलेंडर लूट की खबर बेबुनियाद है. सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों के बीच सिलेंडर प्राप्त करने की आपाधापी मचने की बात को लूट कहा जा रहा है. हुआ यूं कि मरीज के परिजनों को इस बात की चिंता थी कि जो सिलेंडर उतारे जा रहे हैं वो शायद मेरे मरीज को मिलेगा या नहीं. इसी आपाधापी में वे अपने मरीज के लिए सिलेंडर की छीनाझपटी करने लगे. हालांकि, सभी सिलेंडर सदर अस्पताल को प्राप्त हैं."- कौशल कुमार दुबे, स्वास्थ्य प्रबंधक
अस्पताल प्रशासन ने घटना से किया इंकार
वहीं, कार्यवाहक सीएस डॉ. प्रवीण कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है. अस्पताल प्रशासन के पास आपात स्थिति से निपटने के लिए सिलेंडर मौजूद है. जिन्हें जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ओपीडी में पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सिजन सप्लाई की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन पाइप के लीक होने के कारण ऑक्सीजन सही तरीके से नहीं पहुंच पा रहा है. इसलिए मरीजों को व्यक्तिगत तौर पर सिलेंडर मुहैया कराया जा रहा है. जबकि सूत्रों ने बताया कि इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधक ने ऑन ड्यूटी सुरक्षाकर्मी से स्पष्टीकरण की मांग की है.