भोजपुर:चौरी थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव से पुलिस ने एक अपराधी उपेंद्र राय उर्फ चमकु राय को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक अवैध देसी पिस्टल और 8 गोली बरामद की गई है. वहीं, छापेमारी के दौरान उपेंद्र राय के 7 साथी फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन जवाब पर कड़ाई से नाराज हो रहे मंत्री, बीजेपी के नेता ही विधानसभा अध्यक्ष को दिखा रहे आंख
बताया जा रहा है कि ये सभी अपराधी तरारी के पूर्व जिला पार्षद लाल बिहारी यादव और उनके भाई लाल बाबू यादव की हत्या करने की योजना बना रहे थे. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. इसी के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की.
7 अपराधी हो गए फरार
अपराधी की गिरफ्तारी की जानकारी भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने दी. उन्होंने बताया कि अपराधी उपेंद्र राय की गिरफ्तारी हुई है. जबकि सुनील यादव समेत अन्य 7 अपराधी भाग निकले. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
आर्म्स एक्ट को लेकर मामला दर्ज
इसके अलावा एसपी ने बताया कि उपेंद्र राय के खिलाफ हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, 4 को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो, एक कार और दो बाइक बरामद किया है.
बालू घाट को लेकर चला रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक पूर्व जिला परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव और उसके भाई लाल बाबू यादव का रोहतास के कछुआ में बालू घाट है. बालू घाट को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा था. वहीं, अपराधियों की योजना बालू घाट पर जाकर रंगदारी मांगने और हत्या करने की थी. इसे पुलिस ने विफल कर दिया.