बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpur Crime : पत्नी की डिलवरी कराने अस्पताल पहुंचे युवक को बदमाशों ने मारी गोली - ETV Bharat News

भोजपुर में गोलीबारी का मामला सामने आया है. एक युवक को बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर गोली मार दी. गोली लगने से युवक जख्मी हो गया. युवक अस्पताल में अपनी पत्नी की डिलिवरी कराने आया था. तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी खबर..

युवक को गोली मारकर जख्मी किया
युवक को गोली मारकर जख्मी किया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 10:27 PM IST

भोजपुर : बिहार के भोजपुर में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर जख्मी किया और फिर आराम से फरार हो गए. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के एन निजी नर्सिंग होम की है. पीड़ित युवक यहां अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए आया था. इसी दौरान अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद जख्मी को एक इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें :Bhojpur Crime : जमीन विवाद में चली कई राउंड गोली, युवक को गोली मारकर किया जख्मी

पत्नी की डिलीवरी कराने आया था युवक : गोली लगने से घायल युवक की पहचान पटना निवासी रंगनाथ चौहान उर्फ छोटू चौहान के रूप में हुई है. युवक पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के बाली गांव का रहने वाला है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छोटू चौहान अपनी पत्नी का डिलीवरी करने के लिए निजी नर्सिंग होम आया था. यहां वह अस्पताल के कॉरिडोर में खड़ा था. तभी दो हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इस दौरान तीन गोली युवक को लग गई. इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

अस्पताल में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली : परिजनों की मदद से तत्काल जख्मी युवक को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जख्मी युवक के ससुर शंकर प्रसाद ने बताया कि मेरे दामाद पटना से कल ही अपने ससुराल यानी कि मेरे घर धरहरा आए थे. आज मेरी बेटी का डिलीवरी हो रही थी. इसको लेकर हम सब मां विंध्यवासिनी अस्पताल के नीचे कैंपस में खड़े थे. तभी एकाएक बाइक पर दो युवक आए और ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक मेरे दामाद को गोली लग गई थी.

"एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश हो रही है. साथ ही घटना का कारण और अन्य बिंदु पर भी छानबीन की जा रही है". -प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details