भोजपुर:बिहार के आरा में पुलिस जवान के द्वारा महिला पुलिस कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी सेवायरलहो रहा है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है. वायरल वीडियो मंगलवार दोपहर कोईलवर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 का बताया जाता है.
पढ़ें- Muzaffarpur News: वार्ड पार्षद को BDO ने जड़ा तमाचा, कार्यालय के बाहर प्रदर्शन से गुस्से में थे 'साहब'
महिला सिपाही को मारा थप्पड़: दरअसल जमीनी विवाद की जांच पड़ताल करने गई पुलिस टीम की आपस में ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और पुलिस वाहन के चालक द्वारा महिला सिपाही पर सरेआम थप्पड़ जड़ दिया गया. मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है.
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप: घटना के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है.
"महिला कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो को लेकर जांच टीम का गठन किया गया है. साथ ही दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए उस पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है."- प्रमोद कुमार यादव, एसपी, भोजपुर
आरोपी ड्राइवर को किया गया सस्पेंड: तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस के वाहन के पास खड़े एक पुलिस जवान के द्वारा महिला कॉन्स्टेबल को अचानक थप्पड़ जड़ दिया गया जिसके बाद वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा बीच बचाव कर दोनों को हटाया जा रहा है.
केस की जांच के लिए गई पुलिस आपस में भिड़ी:वहीं वायरल वीडियो में पीछे से आवाज भी आ रही है कि ये गलत हो रहा है. महिला सिपाही को थप्पड़ मारना बिल्कुल गलत बात है. वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव को मिली, उनके द्वारा तत्काल इसकी जांच कर दोषी पुलिस जवान को निलंबित करते हुए उस पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है.
कोईलवर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 का वीडियो: जानकारी के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 निवासी मोहम्मद मेराज जफर द्वारा 10 दिन पूर्व जमीन के विवाद को लेकर उसी वार्ड के निवासी मोहम्मद शमीम के खिलाफ थाने में शिकायत का आवेदन दिया गया था. लिखित शिकायत मिलने के बाद कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ले रही थी. तभी वहां मौजूद लोगों के साथ पुलिस टीम की नोकझोंक शुरू हो गई.
मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा: पुलिस ने एक पक्ष के एक युवक को हिरासत में लिया और पुलिस वाहन के अंदर बैठने के लिए जाने लगी. इसी बीच पुलिस वाहन के चालक और महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पुलिस वाहन के चालक द्वारा महिला कॉन्स्टेबल को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया गया.