भोजपुर में अंधाधुंध फायरिंग में जख्मी भोजपुरःबिहार के भोजपुर में अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है. बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग में एक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग जख्मी हो गए हैं. घटना जिले के चांदी थाना क्षेत्र के खंगाव गांव की बताई जा रही है. गोलीबारी में जख्मी सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस पहुंचकर कैंप कर रही है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
यह भी पढ़ेंःFiring In Bhojpur: पार्किंग विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, पत्थरबाजी में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त.. घटना CCTV में कैद
बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर गरजी बंदूकें : मृतक की पहचान हर्षित सिंह के रूप में हुई है. 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें सुनील कुमार और प्रकाश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जख्मी के शरीर के कई हिस्सों में गोली और छर्रे लगे हुए हैं.
बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर गरजी बंदूकें फायरिंग में एक की मौत.. कई लोग जख्मी :गोलीबार में जख्मी सुनील कुमार ने विजेंद्र सिंह, मनोज बाबा और अंजनी सिंह पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि वह घाट बनवा रहा था. इसी दौरान वे लोग आए और अचानक से फायरिंग करने लगे, जिसमें एक की मौत हो गई. कई लोगों को गोली लगी है. इस बीच, कई राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है.
"हमलोग घाट बनवा रहे थे. इसी दौरान विजेंद्र सिंह, मनोज बाबा, अंजनी सिंह आदि आए और गोली चलाने लगे. कई लोगों को गोली लगी है. एक की मौत हो गई है."-सुनील, जख्मी
वहीं घटना की सूचना के बाद एएसपी चंद्रप्रकाश, चांदी थाना प्रभारी सौरभ कुमार अस्पताल पहुंचे. घायलों का बयान दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि ''वर्चस्व की लड़ाई में यह घटना हुई है. फायरिंग करने वाले लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''