बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाकपा माले ने किया भोजपुर बंद, केंन्द्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - भोजपुर में भाकपा माले का प्रदर्शन

देशव्यापी बंद के दौरान भोजपुर को सरकार की नीतियों के खिलाफ आज बंद किया गया है.

CPI protested against central government in bhojpur
भोजपुर में भाकपा माले का प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2020, 3:32 PM IST

भोजपुर:भारत बंद के दौरान जिले में ट्रेड यूनियन ने प्रदर्शन किया. जहां भाकपा माले के लोगों ने जिला मुख्यालय सहित कोईलवर पुल, कायम नगर बाजार, चरपोखरी, पिरो सहित जिले के विभिन्न जगहों के पास सड़क जाम कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने खूब सरकार विरोधी नारे लगाए.

हड़ताल से कई मार्ग हुए प्रभावित
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोदी सरकार के वादाखिलाफी की वजह से ये एकदिवसीय हड़ताल किया जा रहा है. वहीं, सभी बैंकों में ताले लगे हुए हैं. इधर कोईलवर पुल, कायम नगर और आरा बस स्टैंड के पास सड़क जाम कर दिया गया है. जिसके कारण कई मार्ग प्रभावित हो गए. हालांकि, आपात स्थिति में जा रहे एम्बुलेंस सेवा को जामकर्ताओं ने बाधित नहीं किया.

भाकपा माले ने केंन्द्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस
प्रदर्शन के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती देखी गई. केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे भाकपा माले के लोगों ने कहा कि ये समाजिक बटवारा नहीं है, बल्कि उन्हें उनका अधिकार चाहिए. इसके अलावा सरकार उनकी मांगों जल्द से जल्द पूरा करें. बता दें कि देशव्यापी बंद के दौरान भोजपुर को सरकार की नीतियों के खिलाफ आज बंद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details