बिहार

bihar

आरा में कृषि कानून के खिलाफ CPI(ML) का प्रदर्शन

By

Published : Dec 5, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 3:20 PM IST

माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसान विरोधी कार्य कर रही है और अब कृषि कानून लाकर साबित कर दिया है कि मोदी सरकार किसानों का हित नहीं चाहती है.

CPI ML protest
CPI ML protest

भोजपुर:कृषि बिल के खिलाफ और दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आज भाकपा-माले ने राज्यव्यापी चक्का जाम का आह्वान किया. तरारी विधानसभा के माले विधायक सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में माले कार्यकताओं में आर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आरा-पटना नेशनल हाईवे को प्राइवेट बस स्टैंड के पास जाम कर रहे माले की इकाई किसान महासभा के नेताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. उन्होंने कृषि बिल को किसान विरोधी बताया और बिल को वापस लेने की मांग की.

देखें रिपोर्ट...

क्या कहते हैं माले विधायक सुदामा प्रसाद
माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसान विरोधी कार्य कर रही है और अब कृषि कानून ला कर साबित कर दिया है कि मोदी सरकार किसानों का हित नहीं चाहती है. मोदी सरकार जल्द से जल्द किसान कानून वापस नहीं लेती है तो आदोंलन और बढ़ेगा.

Last Updated : Dec 15, 2020, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details