बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश सरकार ने किया जनादेश का अपमान, समय आ गया है कि सत्ता परिवर्तन हो: दीपंकर भट्टाचार्य - BIHAR ASSEMBLY ELCTIONS

दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले बार बिहार की जनता ने जो जनादेश दिया था, उसका दुरुपयोग हुआ है. बीजेपी सत्ता लोभी पार्टी है और सत्ता के लालच में बिहार में मौजूदा एनडीए गठबंधन किया गया. उन्होंने दावा किया कि इस बार महागठबंधन को लोग स्वीकार करेंगे.

dipankar bhattacharya
dipankar bhattacharya

By

Published : Oct 11, 2020, 7:52 PM IST

भोजपुर:लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भोजपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान माले महासचिव ने कहा कि समय आ गया है कि सत्ता परिवर्तन हो.

'जनता के जनादेश का अपमान'
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले बार बिहार की जनता के जनादेश का दुरुपयोग हुआ है. बीजेपी सत्ता लोभी पार्टी है और सत्ता के लालच में बिहार में मौजूदा एनडीए गठबंधन किया गया. उन्होंने दावा किया कि इस बार महागठबंधन को लोग स्वीकार करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'महागठबंधन को मिलेगी जीत'
माले नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार से बिहार की जनता त्राहिमाम कर चुकी है. मौजूदा हालातों में महागठबंधन जहां भी लड़ेगी, वहां उसे जीत मिलेगी. भोजपुर के तीन विधानसभा सीटों पर माले ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, तीनों सीट पार्टी को जीत हासिल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details