बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में भाकपा माले का धरना, स्वास्थ्य मंत्री का मांगा इस्तीफा - मंगल पांडेय

आरा में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर अभिलंब उचित इलाज की व्यवस्था नहीं की गई तो भाकपा माले लॉकडाउन के बाद मंगल पांडेय और सरकार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन चलाएगी.

धरना
धरना

By

Published : May 15, 2021, 10:58 PM IST

भोजपुरःभाकपा माले के राज्यव्यापी विरोध दिवस के दौरान आरा में माले कार्यकर्ताओं ने अपने घर के आगे सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के युवा नेता और अधिवक्ता अमित कुमार बंटी ने कहा कि बिहार के नकारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को अविलंब बर्खास्त करना चाहिए. सरकारी और निजी अस्पतालों में उचित इलाज के अभाव में लोग मर रहे हैं.

माले नेता ने कहा कि करोना से लोग कम और दहशत से ज्यादा मर रहे हैं. लोगों की तबीयत खराब होने पर अस्पतालों में उचित इलाज नहीं मिल रहा है. बिहार के नकारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को अविलंब बर्खास्त करना चाहिए.

'भाकपा माले के कार्यकर्ता इस कोरोना महामारी में जनता के साथ खड़े हैं और उनको उचित इलाज में हर संभव मदद कर रहे हैं. बिहार स्तर से लेकर जिला अस्पताल में हमारी पार्टी का मेडिकल कैंप चल रहा है. हमारे पार्टी के विधायक और नेता तमाम लोग जिला प्राथमिक अस्पतालों में मुस्तैद हैं'-अमित कुमार बंटी, भाकपा माले नेता

ये भी पढ़ेंःभोजपुर: गंगा घाट पर खुले में फेकी जा रही पीपीई किट, ऐसे तो और फैलेगा कोरोना संक्रमण!

'सांसद और केंद्रीय मंत्री क्षेत्र से गायब हैं'
अमित कुमार ने कहा कि महामारी के समय लोगों का इलाज कराने के लिए और करोना महामारी में आरा के माननीय सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और आरा विधायक माननीय बिहार सरकार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्र से गायब हैं. पूरी बिहार सरकार इस महामारी में फेल है. अगर अभिलंब उचित इलाज की व्यवस्था नहीं की गई तो भाकपा माले लॉकडाउन के बाद मंगल पांडेय और सरकार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन चलाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details