बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः भाकपा माले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया - विधानसभा से वॉकआउट

भोजपुर में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने धिक्कार दिवस मनाया. आरा में भाकपा माले जिला कार्यालय श्रीटोला से जुलूस निकालकर बस स्टैंड, शिवगंज, सदर अस्पताल, बड़ी मठिया, कर्मन टोला, नवादा होते हुए स्टेशन परिसर पहुंचा. जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया गया.

भोजपुर में धिक्कार दिवस
भोजपुर में धिक्कार दिवस

By

Published : Mar 24, 2021, 8:01 PM IST

भोजपुरः बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के विधायकों की पिटाई के खिलाफ बिहार पुलिस विधेयक 2021 के खिलाफ भाकपा माले ने धिक्कार दिवस मनाया. राज्यव्यापी धिक्कार दिवस के अवसर पर आज आरा में भाकपा माले जिला कार्यालय श्रीटोला से जुलूस निकालकर बस स्टैंड, शिवगंज, सदर अस्पताल, बड़ी मठिया, कर्मन टोला, नवादा होते हुए स्टेशन परिसर पहुंचा. जहां पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाकर सभा आयोजित की गयी.

ये भी पढ़ें- विधानसभा में 'तांडव' पर लाल हुए लालू, बोले- संघ के प्यादे और छोटा रिचार्ज हैं नीतीश

सरकार को देना होगा जवाब
माले के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि बिहार विधानसभा में विपक्षी विधायकों पर गुंडागर्दी हमला क्यों, नीतीश कुमार जवाब दो, लोकतंत्र की हत्या बंद करो, नीतीश की हिटलरशाही नहीं चलेगी. विधायकों पर हमला निंदनीय है. सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा.

किया गया विरोध प्रकट
भाकपा माले के कार्यकर्ता अमित कुमार बंटी ने कहा कि बिहार में काले कानून के माध्यम से पुलिस को एक सशस्त्र मिलिशिया में बदला जा रहा है. ताकि सत्ता का सच बोलने वाले को दबाया जा सके. इस अवसर पर भाकपा माले राजू यादव, कयामुद्दीन अंसारी समेत दर्जनों लोगों ने अपना विरोध प्रकट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details