बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में सड़क का उद्घाटन...BJP नेताओं को आमंत्रण...लेकिन पोस्टर से नीतीश की फोटो गायब - RK Singh

ओवरब्रिज उद्घाटन समारोह को लेकर जो बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें पीएम मोदी के साथ-साथ नितिन गडकरी, आरके सिंह और नितिन नवीन को तो जगह दी गई है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जगह नहीं मिली है. जिससे जेडीयू कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा है.

एनडीए
एनडीए

By

Published : Aug 28, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 5:44 PM IST

आरा:बिहार एनडीए(Bihar NDA) में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कभी मुद्दों पर मतभेद तो कभी एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी. अब तो सरकारी कार्यक्रम को लेकर भी विवाद सामने आने लगा है. आलम ये है कि होर्डिंग-पोस्टर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को ही गायब कर दिया गया, जबकि प्रदेश के विभागीय मंत्री को उसमें जगह दी गई है.

ये भी पढ़ें: NDA में क्यों कम होता चला गया नीतीश का दबदबा, पर नीतीश ही BJP की मजबूरी क्यों?

दरअसल भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में 97 करोड़ की लागत से ओवर ब्रिज (Over Bridge) का निर्माण किया गया है. इसके लोकार्पण कार्यक्रम (Inauguration Ceremony) को लेकर बीजेपी की ओर शहर में जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग-पोस्टर लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ-साथ केंद्र और राज्य के विभागीय मंत्री को तो जगह दी गई है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इन पोस्टरों से गायब कर दिया गया है.

होर्डिंग में सीएम नीतीश कुमार को नहीं मिली जगह

पीएम मोदी के अलावे इन होर्डिंग-पोस्टर में भारत सरकार के परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, स्थानीय सांसद और केंद्रीय ऊर्जा व नवीनीकरण मंत्री आरके सिंह और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का चेहरा तो दिख रहा है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार को कहीं भी किसी भी पोस्टर में जगह नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: 'सहयोग' के बहाने सहयोगियों में 'रेस', जनता में पैठ बनाने के लिए BJP-JDU में होड़

होर्डिंग-पोस्टर में मुख्यमंत्री नितीश कुमार का चेहरा नहीं दिखने से जेडीयू में नाराजगी है. राष्ट्रीय सचिव प्रिंस बजरंगी ने इसे ओछी मानसिकता बताया है. उन्होंने कहा कि सीएम की फोटो न लगाकर गठबंधन धर्म को तार-तार किया गया है. हालांकि बीजेपी ने इस पर सफाई दी है. नेताओं का कहना है कि यह सरकारी कार्यक्रम है, इसमें बीजेपी या एनडीए की कोई भूमिका नहीं है.

आपको बताएं कि आरा में बने ओवरब्रिज के उद्घाटन को लेकर आरा स्टेशन पर भव्य पंडाल बनाया गया है. स्टेशन समेत पूरे शहर में बैनर-पोस्टर लगाया गया है, लेकिन किसी भी पोस्टर और बैनर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या जेडीयू नेताओं को जगह नहीं दी गई है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details