भोजपुर:जिले में ठंड का कहर लगातार जारी है. ठंड से निजात पाने के लिए ज्यादातर लोग घर में ही दुबके रहे. लगातार तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ती जा रही है. अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें...बिहार में जारी हैं ठंड का कहर, शीतलहर के साथ वर्षा होने की संभावना
बिहार में कड़ाके की ठंड लगातार जारी
मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड तरह जारी रहेगी. घर में कोई रूम हीटर तो कोई अलाव ताप का ठंड से निजात पाने की कोशिश में जुटा है. सबसे खराब हालात स्टेशन परिसर में रमन मैदान, संस्कृतिक भवन और रिक्शा चालकों की है, जो इतनी ठंड में भी 2 जून की रोटी के लिए रिक्शा खींच रहे हैं. ज्यादातर लोग चाय की दुकान पर चाय की चुस्की लेते देखे गए जा रहे हैं. चाय दुकानदार ने बताया कि बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. वहीं सदर अस्पताल सहित कई सरकारी कार्यालयों में लोग अलाव जलाकर ठंड को भगाने में लगे हुए हैं.