आरा:एलजेपी नेता चिराग पासवान(LJP Leader Chirag Paswan) ने महंगाई (Inflation) को लेकर बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) और केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन इसके बावजूद लोगों को महंगाई से राहत नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें: नीतीश PM क्या CM मैटेरियल भी नहीं, BJP की कृपा से तो मुख्यमंत्री बने- LJP
आशीर्वाद यात्रा (Aashirvad Yatra) के तहत भोजपुर दौरे पर पहुंचे जमुई से एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने आरा में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से लोगों ने एनडीए की सरकार को वोट दिया, सरकार उस पर खरी नहीं उतर पा रही है. हर तरफ महंगाई से लोग परेशान है, लेकिन डबल इंजन की सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.
चिराग ने बिहार में मध्यावधि चुनाव होने का दावा करते हुए कहा कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है. प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा और चिकित्सा के लिए सिर्फ और सिर्फ डबल इंजन की सरकार ही दोषी है.
वहीं, 'बिहार फस्ट बिहारी फस्ट' का जिक्र करते हुए कहा कि जिस मिशन के साथ हम लोग लोगों से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं और जो मेरे प्रति लोगों का जनसैलाब जगह-जगह उमड़ रहा है, इससे ये साफ जाहिर होता है कि अगले चुनाव में एलजेपी एक मजबूत विकल्प के तौर पर उभर कर सामने आएगी.
एलजेपी नेता ने कहा कि आपने कुछ ही दिनों पहले देखा होगा कि नीतीश कुमार मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए प्रदेश से बाहर दिल्ली गए हुए थे. जिससे साफ होता है कि यहां चिकित्सा व्यवस्था की क्या हालत है.
ये भी पढ़ें: वीणा देवी को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनाने पर बोले चिराग, 'लोजपा में कोई बदलाव नहीं हुआ है'
चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते हैं कि बिहार में विकास हो, इसलिए हर जगह भ्रष्टाचार हो रहा है. अपराध और घुसखोरी चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए से दूर होना चाहते हैं. बार-बार जेडीयू के लोगों द्वारा नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल की बात करना यी दर्शाता है.
वहीं, जातीय जनगणना को लेकर चिराग ने अपना स्टैंड क्लियर करते हुए कहा कि एलजेपी चाहती है कि जातीय जनगणना हो, क्योंकि ऐसी कई योजनाएं हैं जो जाति के आधार पर बनती है. उससे उस वर्ग को लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें: चिराग पासवान की गोपाल मंडल को सलाह- 'संवैधानिक पद पर हैं, रखें मर्यादा का ख्याल'
मीडिया ने जब चिराग से महागठबंधन में जाने के कयास के बारे में पूछा तो चिराग ने साफ तौर पर कहा कि यह गलत अंदेशा लगाया जा रहा है फिलहाल हमारी पार्टी बिहार की अस्मिता बचाने में जुटी हुई है. साथ ही कहा कि एलजेपी में सिंबल को लेकर कोई विवाद नहीं है.
वहीं जेडीयू विधायक गोपाल मंडल को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातिगत सोच से कुंठित हैं. इसलिए उस पार्टी में विराजमान सत्ता के नेता का भी हरकत वैसा ही है.
आरजेडी नेताओं द्वारा आरएसएस और बिहार सरकार को तालिबानी सरकार बताने पर चिराग ने कहा कि इस तरह की भाषा का मैं पक्षधर नहीं रहा हूं. भले ही नीतीश कुमार हमसे कितना भी नाराज क्यों ना रहते हों, वो हमारा फोन तक भी नहीं उठाते हैं, हमारी पार्टी और परिवार को तोड़ने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही हो, फिर भी हम उनकी नीतियों का विरोध करते हैं ना की अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं.