बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः तालाब में डूबने से 5 साल के बच्चे की मौत, इलाके में सनसनी - Death due to drowning

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के करवन्दिया गांव में एक 5 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Jun 22, 2020, 1:16 PM IST

भोजपुरःजिले में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी मितले ही इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा भेज दिया.

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के करवन्दिया गांव का है. जहां राजेश सिंह का 5 वर्षीय बेटा विवेक कुमार खेलने के लिए घर से बाहर निकला था. बहुत देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे. इसी क्रम में एक बच्चे ने बताया कि वह शौच के लिए तालाब की ओर गया था.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों ने तालाब के पास जाकर देखा तो बच्चा पानी में डूबा हुआ मिला. उसे बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसने दम दोड़ दिया था. घटना की जानकारी फैलते ही गांव में कोहराम मच गया. तालाब के पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details