बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः मुख्य पार्षद ने बचाई अपनी कुर्सी, समर्थकों ने केक काटकर दी बधाई - Deputy Chief Councilor Shabnam Bano

पिछले महीने नगर पंचायत कोइलवर के मुख्य पार्षद के कार्यशैली से क्षुब्ध 7 पार्षदों ने उन पर अविश्वास प्रस्ताव लगाया था. जिसमें नगर पंचायत कोइलवर के मुख्य पार्षद विनोद कुमार ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए अपनी कुर्सी बचा ली है. वहीं उनके समर्थकों ने केक काटकर उन्हें बधाई दी.

nagar panchayat
nagar panchayat

By

Published : Jul 14, 2020, 2:28 PM IST

भोजपुरःपिछले महीने नगर पंचायत कोइलवर के मुख्य पार्षद के कार्यशैली से क्षुब्ध 7 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था. एक बार फिर से लगे अविश्वास प्रस्ताव में नगर पंचायत कोइलवर के मुख्य पार्षद विनोद कुमार ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए अपनी कुर्सी बचा ली है. जैसे ही इसकी खबर मुख्य पार्षद के चाहने वालों को मिली लोगों ने पटाखे फोड़ कर मुख्य पार्षद का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. वहीं उनके समर्थकों ने केक काटकर उन्हें बधाई दी.

मुख्य पार्षद ने बचाई अपनी कुर्सी
पिछले महीने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराई गई थी. जिसमें कम पार्षदों की संख्या के कारण अविश्वास खारिज हो गया. जिसके बाद मुख्य पार्षद की कुर्सी बच गई. मालूम हो कि 17 जून को नगर पंचायत कोइलवर में मुख्य पार्षद विनोद कुमार पर 14 पार्षदों में 7 पार्षदों ने अविश्वास लगाया था. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 27 जून को बैठक बुलाई गई थी. लेकिन कोरम के अभाव में बैठक स्थगित हो गई थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

मुख्य पार्षद पर अविश्वास प्रस्ताव

वहीं, 13 जुलाई को प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मुख्य पार्षद के अलावा विपक्ष के 7 पार्षद उपस्थित थे. नगर कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फीकार अली प्यामी के देखरेख में उप मुख्य पार्षद शबनम बानो की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई. जिस पर मुख्य पार्षद ने सदन को बिंदुवार जवाब दिया. इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फीकार अली प्यामी ने बिहार नगर पालिका अधिनियम के तहत मत विभाजन कराया. जिसमें मुख्य पार्षद विनोद कुमार विजयी रहे और कुर्सी बच गई. हालांकि विपक्ष ने कहा कि हम आज के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details