भोजपुरः जिले में 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक का शैक्षणिक सत्र सुबह 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक संचालित किया जाएगा. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. यह आदेश सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय को जारी किया गया है.
भोजपुरः बढ़ती ठंड के कारण DM ने बदला स्कूल का समय, अब 9 बजे खुलेंगे विद्यालय - ठंड के कारण समय में बदलाव
विद्यालय की छात्रा निधि भारती ने कहा कि इतनी ठंड में सुबह 7 बजे स्कूल आने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्कूल का समय सुबह 9 बजे होने से सुविधा होगी.
7 बजे स्कूल आने में होती है परेशानी
जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छात्रा निधि भारती ने कहा कि इतनी ठंड में सुबह 7 बजे स्कूल आने में परेशानी होती है. छात्रा का कहना है कि यदि स्कूल का समय सुबह 9 बजे कर दिया जाए तो स्कूल आने में सुविधा होती.
क्या है शिक्षकों का कहना?
वहीं, विद्यालय की शिक्षका ने बताया कि ठंड के कारण स्कूल में बच्चों की संख्या कम होती जा रही है. यदि समय में बदलाव हो जाए तो बच्चों को स्कूल आने में सुविधा होती. विद्यालय कि प्रधानाचार्य सुमन सिंह ने कहा कि यदि इसी प्रकार ठंड बढ़ती रही तो स्कूल को भी बंद कर दिया जाना चाहिए.